लैटिन अमरीकी लोग अपने अपने देशों में शान्ति के लिए तरस रहे हैं जहाँ अशांति और कष्ट लम्बे समय से कायम है। बोलेविया के लिए प्रार्थना करें जहाँ एक पदच्युत राष्ट्रपति ने अपने पीछे राजनैतिक अस्थिरता का वातावरण निर्मित कर छोड़ा है। वेनेनजुएला के लिए प्रार्थना करें जो लगातार आर्थिक और राजनैतिक संकट का सामना कर रहा है। कोलम्बिया, गौटेमाला, हाँडरस, हैती और चिली के लोगों के लिए प्रार्थना करें, यहाँ पर भी लोग राजनैतिक समस्याओं और हिंसा का सामना कर रहे हैं। राष्ट्रीय समस्याओं के मध्य, प्रभु एमडब्ल्यूसी की सदस्य कलीसियाओं की सहायता करे कि वे एक साथ मिलकर एक देह बने रहने की कलीसियाओं को यीशु की बुलाहट पर कान लगाएं, और हमारी विभिन्नताओं को तुच्छ न जाने, बल्कि उन्हें परमेश्वर के द्वारा सृजित विविधता की अभिव्यक्तियाँ जान कर महत्व दें।
Join the Conversation on Social Media
FacebookTwitterInstagramFlickrYouTube