Posted: September 8, 2020
17वें विश्व सम्मेलन की तैयारी आरम्भ करने में मेनोनाइट वर्ल्ड काँफ्रेंस की सहायता करने के लिए नया स्टाफ अपना कार्य आरम्भ कर चुका है। इण्डोनेशिया के सेमरांग में आयोजित इस सम्मेलन की तिथि को एक वर्ष आगे बढ़ा कर 5-10 जुलाई 2022 कर दिया गया है।
मुख्य अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन अधिकारी लिसा अंगर का कहना है, “विश्वव्यापी महामारी ने जीने, आराधना करने, परिवार के रूप में संगति करने, और यात्रा करने के तरीके को बदल दिया है। एमडब्ल्यूसी विश्व सम्मेलन भी इस वास्तविकता से अछूता नहीं है।”
एमडब्ल्यूसी के अध्यक्ष जे. नेलसन क्रेयबिल कहते हैं, “इस बात की सम्भावना बहुत कम दिखाई देती है कि हम सामूहिक आराधना, सेवा और शिक्षा के लिए वैश्विक परिवार के रूप में सदेह सुरक्षित मिल सकेंगे। एमडब्ल्यूसी स्टाफ और भाग लेने वाले भाई बहनों को आयोजन की उचित तैयारी के लिए समय देने हेतु, हमने तिथि को आगे बढ़ा कर इस सम्मेलन को 2022 में आयोजित करने का निर्णय लिया है।”
लिसा अंगर कहती है, “सम्मेलन की तिथि में परिवर्तन करना एक चुनौती है, परन्तु हम इस चुनौती को एक अवसर के रूप में देख रहे हैं। सम्मेलन स्टाफ 2022 में सभा की तैयारी करते हुए अतिरिक्त समय का उपयोग ऑनलाइन बैठकों और कार्यक्रमों को आयोजित करने में करेगा।”
लिसा अंगर सम्मेलन की तैयारी में जुटी बारह टीमों के साथ कार्य कर रही हैः यातायात और आवास (राष्ट्रीय सह-संयोजकों सारा येट्टी और अगुस सेटियान्टो, इण्डोनेशिया); कार्यक्रम (प्रोग्राम कमेटी); पंजीयन (पंजीयन संयोजन अगुवा नेलसन एम. मार्टिनेज, कोलम्बिया); मार्केटिंग एण्ड कम्युनिकेशन्स (अगुवा डेनियल त्रिहानडोयो); वालेंटियर कोआर्डिनेशन (याब्स मेन्टर तिजिस्त गेलागल, इथोपिया की अगुवाई में); ट्रांस्लेशन एण्ड इन्टरप्रिटेशन (करिना डेरेकसन श्रॉक की अगुवाई में, सहायक ऐरी रूसडियान्टो, इण्डोनेशिया)।
- Sarah Yetty, national co-coordinators & logistics. Click here for her biography.
- Agus Setianto, national co-coordinators & logistics. Click here for his biography.
- Nelson M Martínez, registration coordinator. Click here for his biography.
- Daniel Trihandoyo, marketing and communications. Click here for his biography.
- Tigist Gelagle, volunteer coordination. Click here for her biography.
- Karina Derksen Schrock, translation and interpretation coordinator. Click here for her biography.
- Ary Rusdianto, translation and interpretation support. Click here for his biography.
अनेक सहयोगी स्टाफ ने भी अपनी अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करना आरम्भ कर दिया है
कार्यालय प्रशासन टीम
- लिडिया सुयान्ति, इण्डोनेशिया, सम्मेलन कार्यालय सहायक - इण्डोनेशिया (पूर्णकालीक). Click here for her biography.
- रियान्ना इसाक क्राउब, जर्मनी/कनाडा/अमरीका, सम्मेलन कार्यालय सहायक - अन्तर्राष्ट्रीय (अंशकालीक). Click here for her biography.
पंजीयन दल
- लोरेंज़ों फेली सयानो, इण्डोनेशिया, पंजीयन सहायक - पुस्तपालन व वित्त (पूर्णकालीक) Click here for his biography.
- एबेनेज़र मोन्डेज़, फिलिपींस, पंजीयन सहायक - संवाद व सामग्री (पूर्णकालीक) Click here for his biography.
- प्रेषित राव, भारत, पंजीयन सहायक - आईटी (पूर्णकालीक) Click here for his biography.
आवास व यातायात
-
साइमन स्टेयावान, इण्डोनेशिया, राष्ट्रीय सह-संयोजक (अंशकालीक); आवास व यातायात दल Click here for his biography.
सभी पूर्णकालीक स्टाफ सम्भावित तिथि के नजदीक आते ही सेमरांग, इण्डोनेशिया आ जाएंगे।
नवीनतम समाचार के लिए सम्मेलन 17 के विषय में अधिक जानकारियाँ वेबसाइट से प्राप्त करें।
रजिस्ट्रेशन का आरम्भ दिसम्बर 2021 से होगा।
Join the Conversation on Social Media
FacebookTwitterInstagramFlickrYouTube